UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में गुरुवार की भोर में एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात से सनसनी फैल गई. यूट्यूब युवती को ऑटो से खींचकर बाइक पर जबरन बैठाकर अमरूद के बाग में पांच आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद युवती से जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने जब मुख्य आरोपी की घेराबंदी की, तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया.
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के एकला बंधे के पास अमरूद के बाग में पांच बदमाशों ने 25 साल की युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. युवती संत कबीर नगर जिले की रहने वाली है. गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ पर वो किराए का कमरा लेकर रहती है. वो यूट्यूब के लिए वीडियो और रील्स भी बनाती है. बुधवार की रात वो बस्ती से ट्रेन से गोरखपुर पहुंची. भोर में 3 बजे वो रेलवे स्टेशन से ऑटो कर वो नौसड़ जा रही थी. इसी बीच आटो जब एकला बंधे के पास पहुंचा, तो पहले से वहां पर मौजूद पांचों आरोपियों ने ऑटो को रोककर जबरन बलपूर्वक युवती को बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद अमरूद के बाग में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात का अंजाम दिया. युवती जब बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए.
युवती किसी तरह पहुंची घर
गुरुवार सुबह होश आने पर युवती किसी तरह घर पहुंची. सुबह 6:00 बजे पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चार आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि 5 वें मुख्य आरोपी प्रद्युम्न को 2 घंटे के अंदर सुबह 8 बजे मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया. पुलिस को सूचना मिली के एकला बंधे की तरफ आरोपी जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की. बदमाश पुलिस को देख फायरिंग करने लगा. जबकि फायरिंग में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी. इसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के आसपास गुरुवार की सुबह 3.30 बजे से 4 बजे के करीब सूचना मिली कि एक युवती जो रेलवे स्टेशन से नौसड़ क्षेत्र में अपने घर पर ऑटो से जा रही थी. कुछ लड़कों ने ऑटो को रोककर बलपूर्वक दो पहिया वाहन पर बैठाकर एकला बंधे के पास अमरूद के बाग में ले जाया गया. इसके बाद वहां पर रेप की घटना की गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम का उच्चाधिकारियों ने वहां पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. युवती से घटना की जानकारी ली गई. इसके बाद एक मुख्य आरोपी की पहचान की गई. सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीम का गठन कर थाना गीडा, राजघाट और अन्य टीमों ने कुछ घंटों के भीतर अपराधियों की घेराबंदी की गई. मुख्य आरोपी के द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई.
गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट की भी होगी कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि इसमें प्रद्युम्न नाम का मुख्य आरोपी घायल हुआ है. इसके अतिरिक्त घटना में चार अन्य सहयोगियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है. युवती की स्थिति सामान्य है. उनका मेडिकल कराया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उनकी स्थिति सामान्य है. उनका मेडिकल और बयान की प्रक्रिया कराई जा रही है. सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. सभी साक्ष्यों और विटनेस के आधार पर अतिशीघ्र इस घटना का अनावरण कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द इन आरोपियों को सजा दिलाई जा सके. इनके ऊपर गैंस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. आरोपी प्रद्युम्न के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुकदमे हैं. अन्य आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इसके आधार पर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीट की भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP News: फिरोजाबाद में बदमाशों ने दारोगा को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत