UP Crime News: टीचर्स कॉलोनी में 18 मई को दिनदहाड़े हुए लूटकांड का हापुड़ पुलिस (Hapur Police) ने खुलासा कर दिया है. लुटेरों ने दिव्यांग बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की थी. पुलिस ने लुटेरा गैंग के चार सदस्यों को सबली अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया. लुटेरा गैंग में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से चार कंगन, 16 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, तमंचा, चाकू और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है.

दिनदहाड़े लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने लुटेरा गैंग को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए  पुरस्कार देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम लुटेरों- अपराधियों की खोज में गश्त कर रही थी. इस दौरान गांव सबली अंडरपास के पास एक महिला सहित चार लुटेरे हत्थे चढ़ गए. पकड़े गए लुटेरे दिल्ली के और महिला टीचर्स कॉलोनी हापुड़ की पूजा है. विनय गौतम दिल्ली के पंजाबी बस्ती, गोपाल उर्फ रिंकू दिल्ली के शास्त्री नगर और साहिल दिल्ली के करोलबाग का रहनेवाला है.

गिरफ्तार 4 लोगों में पड़ोसी महिला भी शामिल 

उन्होंने बताया कि पूजा ने ही बुजुर्ग महिला के घर की रेकी की थी और बदमाशों को लूटपाट के लिए दिल्ली से हापुड़ बुलाया था. आपको बता दें कि हापुड़ की टीचर्स कॉलोनी में दुलीचंद वकील रहते हैं. 18 मई को घर पर दुलीचंद वकील की बुजुर्ग और दिव्यांग मां अकेली थीं. पूजा नाम की विधवा महिला का घर भी दुलीचंद के घर के पास है.  घर पर उसके भतीजे विनय का आना जाना था. चाची- भतीजे ने लूटपाट की योजना बनाई थी. उन्होंने वकील के घर की रेकी कर दिल्ली से दो अन्य लुटेरों को भी बुला लिया. दिल्ली से हापुड़ आए लुटेरे बाइक के जरिए पहुंचे थे. चारों लुटेरों ने बुजुर्ग महिला को घर में अकेला पाकर बंधक बना लिया और मारपीट कर लाखों रुपए के जेवर-नकदी ले उड़े. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है. 

Mukhtar Ansari News: ‘बांदा जेल में छापेमारी के बहाने डीएम और एसपी ले गए मुकदमे से जुड़े कागजात’, मुख्तार अंसारी का आरोप



Source link