MP Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक सनकी पति ने अपने ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद से चार बच्चे अनाथ हो गए हैं. इनमें से सबसे बड़ी बच्ची 11 साल की है.

कहां और कब की है घटना

दरअसल मामला सिंगरौली जिले के गोरबी चौकी क्षेत्र के मुहेर गांव का है, पुलिस के मुताबिक मुहेर के रहने वाले 32 साल के अर्जुन खैरवार का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने  पत्नी पर कुल्हाड़ी पर कई प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.और पीछे छोड़ गया चार मासूम बच्चें .

पति पत्नी की मौत के बाद उनके चार मासूम बच्चे अनाथ हो गए है. मृतक दंपति अपने पीछे 11 साल की बेटी सहित चार छोटे बच्चें छोड़ गए हैं. मासूम बच्चों को तो यह भी पता नहीं कि उनके माता पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं.

ससुराल में रहता था मृतक अर्जुन

बताया जा रहा है कि मृतक अर्जुन खैरवार मूल रूप से बरगवां पोंडी का रहने वाला था. वह मुहेर गांव में अपने ससुराल में रह रहा था. मृतक मजदूरी करके जीवकोपार्जन करता था. उसके पत्नी के साथ आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. घटना के दिन यानी सोमवार को भी अर्जुन का पत्नी के विवाद शुरू हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि अर्जुन ने अपने ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर हमेसा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. और इसके बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.

गोरबी चौकी प्रभारी विनय शुक्ला ने बताया कि घटना मुहेर गांव की है. वहां पति ने पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर लिया है. पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया. मामले की जांच फिलहाल की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Independence Day 2023: मध्य प्रदेश के इस शहर में बना लाल किले पर फहराया गया तिरंगा, 17 राज्यों में भेजा गया राष्ट्रीय ध्वज



Source link