IPS Deepak Ratan News: उत्तर प्रदेश (UP) कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपक रतन की दिल्ली (Delhi) में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. दीपक रतन का असामयिक निधन से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई. दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वे आईएएस कामिनी रतन चौहान (Kamini Ratan Chauhan) के पति भी थे. दीपक रतन मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले थे. यूपी में लंबे समय तक कई जिलों में बतौर एसपी तैनात रहे थे. अलीगढ़ रेंज में आईजी के पद पर तैनाती के बाद वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में आए थे.
ये भी पढ़ें- Atique-Ashraf Shootout Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड के एक महीने पूरे, अभी तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब