UP Crime News: कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने गर्भवती को गिराकर लूट के आरोपियों को पकड़ लिया है. आरोपियों की पहचान जीजा और साले के रूप में हुई है. सत्यम विहार में बाइक सवार दो लुटेरों ने गर्भवती अनुदेशक को धक्का देकर 80 हजार लूट लिए थे. वारदात के 12 घंटे बाद कल्याणपुर पुलिस ने गुरुचरन और अरविंद वर्मा उर्फ बॉबी को धर दबोचा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुचरन रिश्ते में अरविंद वर्मा का जीजा है. बाइक सवार आरोपियों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी.

गर्भवती महिला को धक्के देकर 80 हजार की लूट

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों लुटेरों को दबोचने के साथ लूट की रकम भी बरामद कर ली. प्रतापपुर के सरकारी स्कूल में अनुदेशक पद पर तैनात विनीता भौंती ने बताया कि रिटायर पिता और मां की तबीयत खराब होने पर मायके में आ गई थी. सोमवार की दोपहर पनकी रोड एसबीआई ब्रांच से रुपए निकालने गई. पिता के खाते से 50 हजार की निकासी की और खुद के खाते से 30 हजार रुपए निकाले. रास्ते में घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया.

वारदात के 12 घंटे बाद जीजा और साला गिरफ्तार

पेट के बल गिरने की वजह से महिला को दर्द शुरू हो गया. रात को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को बीमार मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना था. बताया जाता है कि बाइक सवार लुटेरे महिला की बैंक से रेकी कर रहे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाशों ने आपस में लूट की रकम का बंटवारा भी कर लिया था. गर्भवती महिला के पति बिजली विभाग में जेई पद पर तैनात हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है. 

Noida News: बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर के आरोपों का सौरभकांत तिवारी ने दिया जवाब, बताई पूरी कहानी



Source link