Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को जोड़ने के अपने मिशन के तहत अपनी मुंबई यात्रा के दौरान गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि  देश के हालात को देखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है. ऐसा लगता है कि अगर हम मिलकर काम करेंगे तो देश को जिस विकल्प की जरूरत है, उसके लिए समर्थन मिलेगा.

‘प्रजातंत्र बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत’
पवार ने कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है. देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं. मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए शरद पवार ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज मेरे मुंबई आवास पर स्वागत किया. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए हमने संक्षिप्त चर्चा की.”

अब सब कुछ देश के हित में होने जा रहा- नीतीश कुमार
वहीं नीतीश कुमार ने कहा, “देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे. आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है.”

बुधवार को हेमंत सोरेन से मिले थे नीतीश कुमार
इससे पहले विपक्ष जोड़ो मिशन के तहत नीतीश कुमार ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष की एकता के मुद्दे पर हमारी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि हमने देश की राजनीति पर बात की और हम विकास के लिए मिलकर काम करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा था कि केंद्र द्वारा इतिहास को बदला जा  रहा है हम केंद्र के ऐसे प्रयासों का विरोध करेंगे और देश में हिंदू-मुस्लिम एकता को बहाल करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Maharashtra: नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- ‘राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन…’



Source link