पटना: राजधानी पटना में मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के आवास पर छात्र राजद भारत कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया था. इस कार्यक्रम में आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) बनाम ‘इंडिया’ को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस (Congress) साथ मिलकर सरकार चला रही है. 2024 चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर तैयारी चल रही है. एक के खिलाफ एक की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इसको लेकर मुंबई में बैठक होने वाली है. बीजेपी बनाम ‘इंडिया’ के बीच लड़ाई होगी. बीजेपी वालों को हिम्मत है तो अब ‘इंडिया’ को गाली देकर दिखाए. इस ‘इंडिया’ नाम को सभी ने काफी तारीफ की है. 

बीजेपी को विपक्षी एकता से बहुत घबराहट है- लालू यादव 

लालू यादव ने कहा कि ‘इंडिया’ की रणनीति को लेकर मुंबई बैठक है. इस बैठक में सुझाव देंगे कि सभी आपस में भेद-भाव भूलकर एक साथ चुनाव लड़े. बीजेपी हटाओ, नरेंद्र मोदी हटाओ. बीजेपी को विपक्षी एकता से बहुत घबराहट है. बीजेपी का अंत तय है. बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. बिहार में पंचायत स्तर पर गांव-गांव में बाबा साहब पर चर्चा हो रही है. मैं आप सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि सब कुछ छोड़कर देश के लिए लड़ें. देश का युवा ही देश का योद्धा है. बिहार के कई दिग्गज और स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी में अपना योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: Opposition Meeting In Mumbai: ‘विपक्षी दलों की बैठक के लिए मुंबई न आएं सीएम नीतीश कुमार’ जानें- रामदास आठवले ने क्यों दी ऐसी सलाह



Source link