Maharashtra Politics Crisis: अजित पवार ने एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने के बाद कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ आए हैं. मैं विकास के लिए काम करूंगा. सरकार में और भी मंत्री शामिल होंगे. जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. एनसीपी के चुनाव चिन्ह के लिए लड़ेंगे. यानि अजित पवार अब पार्टी पर दावा ठोंकेंगे. कुल मिलाकर जिस तरह से उद्धव ठाकरे की शिवसेना में टूट हुई उसी पैटर्न पर अजित पवार आगे बढ़ेंगे.

बता दें कि उद्धव ठाकरे की पार्टी में हुई बगावत के बाद चुनाव आयोग ने असली शिवसेना एकनाथ शिंदे को सौंपी थी. वहीं उद्धव ठाकरे को शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) का नाम दिया था. अब अजित पवार भी दावा ठोंकने की बात कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक न सिर्फ अजित पवार के पास 35 विधायकों का समर्थन है बल्कि एनसीपी के तीन सांसद भी उनके साथ हैं. महाराष्ट्र में एनसीपी के कुल 54 विधायक हैं, वहीं लोकसभा में पार्टी के पांच सांसद हैं.



Source link