Kawad Yatra 2023: मेरठ में कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 5 की मौत हुई है और कई लोगों के झुलसने की खबर है. जानकारी के अनुसार मेरठ परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित गांव राली चौहान के सामने लगे कांवड़ शिविर के ऊपर हाईटेंशन तार टूट कर गिरा जिसमें कुछ कांवड़ियों के झुलसने की सूचना है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है.
हाईटेंशन लाइन से कांवड़ियों का डीजे टकराया था और अब इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांवड़ियों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगाया है. यह घटना भावनपुर में किला रोड पर राली चौहान गांव की है. हाईटेंशन लाइन से कांवड़ियों का डीजे टकराया है और करंट फैलने से कई कांवड़ियों की झुलसने की खबर सामने आई. इसके साथ ही कई कांवड़ियों की मरने की भी खबर है, जिसमें मरने वालों में महेंद्र पिता का नाम कमल सैनी, पप्पू पिता का नाम सुरेश, हिमांशु पिता का नाम सुरेश और लक्ष्मी पिता का नाम भागीरथ हैं.