पटना: राजधानी पटना के बेऊर जेल में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के वार्ड के खुला रहने को लेकर पिछले सप्ताह जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना के बाद अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह से मीडिया ने सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कुछ नहीं हुआ था. गलत और बेबुनियाद आरोप लगा है. आगे उन्होंने कहा कि इ सब होते रहता है. कोई चिंता नहीं है.

घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है- अनंत सिंह 

अनंत सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज हुई है. इस संबंध में भी कुछ नहीं जानते हैं. एफआईआर में गलत आरोप लगा है. एफआईआर कौन किया है? इसकी भी जानकारी नहीं है. जेल में घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं, आगे के एक्शन पर उन्होंने कहा कि जेल से आए हैं फिर जेल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: CM नीतीश कभी लालू से मिल रहे हैं तो…’कैबिनेट विस्तार में देरी पर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान



Source link