Jabalpur News: मध्य प्रदेश में बिजली के बिल को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में जब यह कहा कि एक हजार किलोवाट तक के बिजली के बिल कम होंगे, उनके इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है. राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि मध्य प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में महंगी बिजली बड़ा मुद्दा बनने जा रही है.

दरअसल, कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वादा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा. जबकि 200 यूनिट बिजली का बिल आधा किया जाएगा. इसी तरह किसानों को 5 हॉर्स पावर तक की बिजली मुफ्त देने की घोषणा भी कांग्रेस ने की है.  बिजली के मुद्दे पर कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बढ़े हुए बिलों की जांच करायेंगे, सच तो ये है कि जब तक वो जांच करायेंगे तब तक वो चले जायेंगे.’

बिजली के बड़े बिल को किया जाएगा छोटा- सीएम शिवराज

दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (5 अगस्त) को छतरपुर में कहा कि जिन गरीबों का बिजली का बिल काफी अधिक आया है, उनकी वसूली फिलहाल स्थगित की जा रही है. उन्होंने एक बार फिर बिल की राशि की जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि बिजली के बड़े बिल को छोटा किया जाएगा और इसके बावजूद यदि कोई नहीं भर पाएगा तो शिवराज सरकार बिल भरेगी.

बिजली के बढ़े बिल बीजेपी की बत्ती गुल कर देंगे- कमलनाथ

सीएम शिवराज की इस घोषणा पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, ‘डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने पहले से ही महंगाई से त्रस्त मध्य प्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिजली बिलों से महंगाई का डबल वार किया है. अब माननीय मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बढ़े हुए बिलों की जांच करायेंगे, सच तो ये है कि जब तक वो जांच करायेंगे तब तक वो चले जायेंगे. सच्चाई ये है कि बीजेपी न तो जनविश्वास का जेनरेशन कर पा रही है, न विकास का ट्रांसमिशन और न ही कल्याणकारी योजनाओं का सच्चे जरूरमंद लोगों तक डिस्ट्रीब्यूशन कर पा रही है. दरअसल भ्रष्टाचार के लगातार बढ़ते जाने की वजह से बीजेपी के दिखावटी सुशासन का ट्रांसफ़ॉर्मर उड़ गया है. अब उल्टे जनता ही बीजेपी को आगामी चुनावों में करेंट देने के लिए तैयार बैठी है. बिजली के बढ़े बिल बीजेपी की बत्ती गुल कर देंगे.’

‘किसानों को अनुदान पर मिलेंगे ट्रांसफार्मर’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर एक और घोषणा की है. उन्होंने छतरपुर में कहा कि खेती को फायदे का व्यापार बनाने के लिए सरकार पूरी ताकत लगा रही है. इसी वजह से किसानों को अनुदान पर ट्रांसफार्मर दिए जाएंगे. इसके लिए जल्द ही योजना की घोषणा कर दी जाएगी.

मुफ्त की रेवड़ी भारतीय राजनीति का कड़वा सच- मनीष गुप्ता

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मनीष गुप्ता का कहना है कि ‘मुफ्त की रेवड़ी’ भारतीय राजनीति का कड़वा सच है. सभी राजनीतिक दल इस प्रेक्टिस में शामिल है, जबकि सबको पता है कि इसका असर सरकार की आर्थिक सेहत और आम जनता के बटुए पर ही पड़ता है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते. इसी के चलते मध्य प्रदेश की सबसे महंगी बिजली चुनावी मुद्दा बन सकती है.

ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में डेंगू की दस्तक! हर 4 घंटे में मिल रहा है एक मरीज, डॉक्टरों ने दी ये सलाह



Source link