MP Elections 2023: कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में नेहा राठौड़ (Neha Rathore) के गाने ‘यूपी में कावा’ ने बवाल मचा दिया था, ठीक उसी तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी एक गाना जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं ‘मामा एमपी के लिए तू तो हानिकारक है’. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को निशाना साधते हुए कांग्रेसी नेता इस गाने को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं. हालांकि अब तक इस गाने को लेकर बीजेपी की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव है. चुनावों में महज अब सात-आठ महीने का समय ही शेष बचा है. चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी और से ताल ठोंक दी है. प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के लिए दोनों ही दल के नेता अब साम, दाम, दंड, भेद सभी तरह की राजनीति पर उतारू हो गए हैं. निम्न स्तरीय शब्दों की भी अब मध्य प्रदेश की सियासत में एंट्री हो गई है तो वही अब एक गाना भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गाने के जरिए शिवराज सरकार को घेर रही कांग्रेस
कांग्रेस इस गाने के जरिए एमपी की मौजूदा सरकार को बिजली, पानी, सड़क, रोजगार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रही है. इसमें शिवराज सिंह की तुलना महाभारत के शकुनी से कर दी गई है और उन्हें खलनायक तक की उपाधि दे दी है. इस गाने में सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए हैं. यह गाना कुछ इस तरह शुरू होता है- ‘कब तक के सुने तेरे बोल वचन, ओ मामा मेरे हो परिवर्तन. ओ मामा एमपी के लिए तू तो हानिकारक है. मामा एमपी के लिए तू तो हानिकारक है. हमने नायक चुना तुझे तू निकला खलनायक है. अब तो कांग्रेस ही बस एमपी के लायक है. ओ मामा एमपी के लिए तू तो हानिकारक है. 14, 15 सालों से तू करे हैं हंगामा, झूठे वादों का ड्रामा करता रोज है मामा. कान पके है सुन-सुन कौरी घोषणा मामा, सबने तूझको पहचाना, घोषणावीर है मामा.’

इन मुद्दों पर भी उठाए गए हैं सवाल
आगे भ्रष्टाचार और किसानों की बदहाली का मुद्दा भी उठाते हुए इस गाने में कहा गया है, ‘बाजारों में सन्नाटा है, सिर पर हाथ रखे व्यापारी. लाज लुटी है बेटी की तो रोये मां बेचारी. गली-गली में घूमे गुंडे करते गुंडागर्दी, रौब जमाये तेरे विधायक जुल्मो की हद कर दी. देख गरीबों की ओ मामा खस्ताहालत है. भूखे मरे किसान, सूखे पड़े खेत खलिहान, आंसुओं में बह गए अरमान, सिर पर कर्जा चढ़ा हुआ है, भ्रष्टाचार में सबसे आगे निकल गया तू मामा, तेरे आगे पानी भरता वो शकूनी मामा. भोला भाला ऊपर अंदर बड़ा भयानक है. अब तो कांग्रेस ही सच्ची है फलदायक है. रे मामा एमपी के लिए तू तो हानिकारक है.’

ये भी पढ़ें-

MP Politcis: विधानसभा चुनाव से काफी पहले कांग्रेस जून में कर सकती है यह काम, कमलनाथ सोमवार को लेंगे बैठक



Source link