Nagaur Road Accident: राजस्थान के नागौर में बड़े सड़क हादसे की खबर है. डीडवाना के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 7 जनों की मौत हो गई है. वहीं, दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. यह दर्दनाक हादसा डीडवाना के बाठड़ी के पास हुआ. लोक परिवहन की बस और इको कार की टक्कर से सात लोगों की जान चली गई. मृतकों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल लाया गया. सभी मृतक कार में सवार थे. पुलिस डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंच कर मृतकों की शिनाख्त में लगी है.
इस दर्दनाक हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ‘डीडवाना में सड़क हादसे में सीकर निवासी 7 लोगों की मृत्यु से मन बेहद दुखी है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: ‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने वाले अब हमारे साथ’, राजेंद्र राठौड़ का CM गहलोत पर हमला