Saptashringi Gadghat Bus Accident: नासिक के सप्तश्रृंगी गढ़ घाट में एक बस गहरी खाई में गिर गई है. बस सप्तश्रृंगी किले से खामगांव की ओर निकली थी. तभी बस घाट के गणपति मंच से सीधे घाटी में जा गिरी. इस बीच, हादसे की जानकारी मिलते ही नासिक के संरक्षक मंत्री दादा भुसे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सप्तश्रृंगी किले पर स्थानीय निवासियों और सरकारी एजेंसियों की ओर से राहत कार्य शुरू हो गया है.
एक महिला की मौत आशंका
एबीपी माझा के अनुसार, बस हादसे में एक महिला की मौत की आशंका जताई जा रही है. बस में कुल 18 यात्री सवार थे. बस हादसा सुबह 6:50 बजे हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए वाणी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त बस खामगांव आगर की है और कल सुबह 8.30 बजे यह बस सप्तश्रृंगी किले के लिए रवाना हुई थी. उसके बाद बस रात को सप्तश्रृंगी किले पर रुकी. उसके बाद सप्तश्रृंगी गाड से खामगांव (बुलढाणा) तक बस यात्रा फिर से शुरू हुई. वाणी के सप्तश्रृंगी किले से नीचे आ रही एक बस का बड़ा हादसा हो गया और बस सीधे 400 फीट घाटी में जा गिरी. इस घटना में एक महिला के घायल होने की आशंका है. यह बस सप्तश्रृंगी किले पर रुकी हुई थी. वह सुबह सप्तश्रृंगी किले से खामगांव के लिए निकली थीं.
मौके पर पहुंचे पालक मंत्री
इस बीच, घटना की जानकारी मिलने के बाद पालक मंत्री दादा भुसे सप्तश्रृंगी किले के लिए रवाना हो गए हैं. इस घटना में कितने लोग घायल हैं, कितने लोग मरे हैं. इस संबंध में अभी तक आंकड़ा समझ में नहीं आ सका है. लेकिन यह बड़ा हादसा बताया जा रहा है क्योंकि बस सीधे 400 फीट नीचे गिरी. बस रात भर सप्तश्रृंगी किले में रुकी थी और आज सुबह फिर खामगांव के लिए रवाना हो रही थी जब यह दुर्घटना हुई.
‘पीड़ितों को नहीं होगी कोई असुविधा’
संरक्षक मंत्री दादा भुसे ने कहा, “सप्तश्रृंगी घाट पर एक एसटी बस दुर्घटना हुई है. हमें इसकी जानकारी मिली है और संबंधित तंत्र को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. बस दुर्घटना में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” दी गई जानकारी के मुताबिक बस खामगांव डिपो की है, जिसमें 18 यात्री घायल हैं. मैंने सिस्टम को सूचित कर दिया है और मैं खुद संपर्क में हूं. मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं.