Sharad Pawar Resign: शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले ने मंगलवार को राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी. उनके इस्तीफे ने राजनीतिक हलकों में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. तमाम नेताओं इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात पर अभी कुछ बोलना जल्दी होगा. जब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह एनसीपी का आंतरिक मामला है और बीजेपी फिलहाल परिस्थित पर नजर बनाए हुए है.