2000 Rupee Currency: आरबीआई की गाइडलाइन के बाद अब 2000 के नोटों का सरकुलेशन बंद किया कर दिया गया है जिसके बाद 23 मई से 30 सितंबर तक इन नोटों को आरबीआई से जुड़े सभी बैंकों में रिटर्न व एक्सचेंज किया जा सकेगा. लेकिन इसी बीच कई ऐसे जगहों पर दुकानदारों वह पेट्रोल पंप कर्मचारियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जब ग्राहकों द्वारा 100 -200 रुपए की खरीदारी के बदले 2000 का नोट दिया जा रहा है जिसके बाद दुकानदारों को बचे पैसे लौटाने में काफी मुश्किल हो रही है.
एनसीआर के कई पेट्रोल पंप कर्मचारी हुए परेशान
दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा 12 के कई पेट्रोल पंप कर्मचारी अब 2000 नोट को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे. पेट्रोल डीजल के लिए पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहन चालकों द्वारा 100- 200 के पेट्रोल के लिए 2000 का नोट दिया जा रहा है जिसके बाद अधिक लोगों को देने के लिए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के पास फुटकर पैसों की कमी हो जा रही है . और यह केवल एक पेट्रोल पंप की नहीं बल्कि नोएडा के ज्यादातर पेट्रोल पंप पर ऐसी स्थिति देखी जा रही है.
बातचीत के दौरान नोएडा 12 के एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि जैसे ही लोगों को यह पता चला कि 2000 के नोटों का सरकुलेशन बंद कर दिया गया है अब 2000 नोट को देने वालों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए हमारे लिए भी यह काफी चुनौती है कि केवल 100 -200 के पेट्रोल के बदले हम उन्हें बचे हुए धनराशि को लौटाए.
अब 500 तक के पेट्रोल के लिए ही 2000 का नोट
वहीं अब बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए नोएडा के कई पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा कर दी गई है कि 500 तक के पेट्रोल और डीजल लेने पर ही 2000 के नोट लिए जाएंगे. इसके अलावा 500 से कम के पेट्रोल लेने पर 2000 का नोट स्वीकार नहीं होगा. वहीं मंगलवार से 2000 के नोटों को जमा करने और एक्सचेंज करने के लिए सुविधा शुरू कर दी गई है जो 30 सितंबर तक चलेगी.