Water Supply Problem in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो दिन तक पानी का संकट पैदा हो सकता है. शहर में 23 और 24 मई को पानी की समस्या रहेगी. शहर की दो सबसे बड़ी पेयजल परियोजनाओं गिरी और गुम्मा में बिजली कट के चलते पंपिंग नहीं हो सकेगी. शिमला को पानी उपलब्ध कराने वाले शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. सभी लोगों को दी दिन तक पैदा होने वाले पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए ही पानी खर्च करने की हिदायत दी गई है.

बिजली कट के चलते समस्या 

शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के मुताबिक बिजली बोर्ड 23 मई को 66 केवी सब स्टेशन की मरम्मत करेगा. इसके चलते सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली शट डाउन रहेगी. बिजली शट डाउन होने की वजह से पानी पंप नहीं हो पाएगा और शहर को पानी पहुंचाने में समस्या पैदा होगी. बिजली कट की वजह से गिरी और गुम्मा दोनों परियोजनाओं से शिमला शहर को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. ऐसे में शहर के कुछ इलाकों में पानी की समस्या पैदा हो सकती है.

दो दिन नहीं आएगा पानी

शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के निदेशक डॉ. पंकज ने बताया कि बिजली कट के चलते शहर के पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है और लोगों से पानी की बचत कर पानी को इस्तेमाल करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि शहर की दो सबसे बड़ी परियोजनाओं से 38 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है. दोनों परियोजनाओं में बिजली के कट की वजह से पेयजल संकट हो सकता है.

कहां से आता है कितना पानी?

गुम्मा- 21.60 mls

गिरी- 16.92 mls

चूरट- 2.90 mls

सयोग- 0.02 mls

चैड़- 0.60 mls

कोटी बरांडी- 3.18 mls

ये भी पढ़ें:- Rajiv Gandhi Death Anniversary: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिमला में प्रदर्शनी, CM सुक्खू ने भी याद किया योगदान



Source link