राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. पीयूष गोयल ने मीडिया से वार्ता करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया और खासकर उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा ”राजस्थान पुलिस स्पेशल कोर्ट के जरिये कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी सजा तक दिलवा सकती थी मगर ऐसा नहीं हुआ क्योंकि जो व्यक्ति कानून की abcd तक नहीं जानता हो वह व्यक्ति सीएम बनने लायक नहीं. ”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीजेपी और NDA की मोदी सरकार को 9 साल पूरे होने पर कहा कि पीएम मोदी 9 साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को प्राथमिकता देते हुए भारत की राजनीति को नए मोड़ की तरफ ले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तेजी से प्रगति की राह पर बढ़ रहा है.
‘देश की आन बान शान 56 इंच के सीने की तरह चौड़ी हुई’
राजनीति और विकास यात्रा में एक नई सोच आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका और मिश्र के दौरे से लौटे हैं. एक समय था जब भारत के नेता विदेश जाकर आतंकवाद और पाकिस्तान पर चर्चा करते थे. मगर आज जो पीएम को सम्मान मिला है.
देश की आन बान शान 56 इंच के सीने की तरह चौड़ी हुई है. अमेरिका नई टेक्नोलॉजी देने को तैयार हो गया है. भारत को सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए इजिप्ट जेट फाइटर देने को तैयार हो गया है. अमेरिका में हमने इतिहास बनते देखा. मिस्र ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिया.
9 साल में भारत विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनी. पीयूष गोयल ने कहा कि 9 साल पहले भारत को विश्व की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था वाले देशों में गिना जाता था, हमारे लिए यह बड़ी गर्व की बात है. 9 साल में विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था में भारत का नाम लिया जाता है. पहले हम 10वें नंबर पर थे, आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. पीएम ने बिना भेदभाव के समावेशी विकास किया. इसलिए अब मानसिकता बन गई है कि मोदी है तो मुमकिन है.
विपक्षी एकता पर पीयूष गोयल ने कसा तंज
विपक्षी एकता पर बोलते हुए मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सामने आज सभी विपक्षी दल परेशान नजर आते हैं. वह आपस में भी लड़ते हैं. फिर वह सोचते हैं हम एकजुट हो जाएं. पीएम मोदी की जो लोकप्रियता है, जो हर घर हर नागरिक तक पहुंची है. चाहे वह युवा हो, महिला हो, दलित हो, आदिवासी हो देश का हर वर्ग पीएम मोदी के पीछे चट्टान की तरह खड़ा है.
विपक्ष की जातिवाद और परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति है. जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी. राजस्थान में हमने अलग-अलग भ्रष्टाचार के कांड सुने और देखे. कांग्रेस सरकार हर मापदंड पर फेल हो चुकी है. कांग्रेस एक भ्रष्ट सरकार है. साढ़े चार साल में विकास नहीं हुआ. घोटालों की खबरें रोज अखबारों में आती हैं. राजस्थान में महिला और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. गहलोत सरकार इतनी विफल सरकार रही है सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में मिलता है.
यूसीसी पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यूसीसी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई घोषणा या ऐलान नहीं किया है कि कब और कैसा कानून आएगा. अभी तक मेरी जानकारी आई है, उत्तराखंड की सरकार ने एक न्यायाधीश रिटायर्ड रंजना देसाई के नेतृत्व में यूनिफॉर्म सिविल का प्रारूप बनवाया था. वह प्रारूप कल ही राज्य सरकार को दिया गया है. आगे जब-जब जो-जो कार्रवाई होगी. वह जरूर पार्लियामेंट और जनता के सामने रखी जाएगी.
कपिल सिब्बल और बाकी के कांग्रेस नेता शायद बड़े आश्वस्त हो गए हैं कि भारत और भारत की जनता में उत्साह बन गया है. एक सम्मान होगा एक व्यक्ति का भारत के 140 करोड़ लोगों को न्याय मिलेगा. हमारी महिलाओं को न्याय मिलेगा. जैसे तीन तलाक के कानून से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिला. मुझे लगता है जनता का उत्साह और जनता का समर्थन देखकर कांग्रेस को चिंता हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: करोड़ों में है भैंसा भीम की कीमत, सलमान खान सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां लगा चुकी हैं बोली