अररिया: फारबिसगंज थाने की पुलिस ने हरिपुर वार्ड संख्या एक में जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. मुबारक के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार,कारतूस, खोखा, ब्राउन शुगर, विदेशी शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिसिया कार्रवाई के दौरान मो. मुबारक फरार हो गया. मौके से उसके नाबालिग भतीजे के पास से पुलिस ने लोडेड कट्टा बरामद किया है. एक कार भी जब्त की गई है जिस पर जेडीयू का झंडा लगा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार (9 अगस्त) को की.

छापेमारी में एक कट्टा, एक पिस्टल, एक बंदूक, 13 जिंदा कारतूस, 11 फायर किया हुआ खोखा, 345 ग्राम ब्राउन शुगर, एक बोतल विदेशी शराब, तीन मोबाइल, कई सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, 15 हजार विदेशी म्यांमार की मुद्रा, दो बाइक, एक कार को बरामद किया गया है. पुलिस ने मो. मुबारक के नाबालिग भतीजे को पकड़ा है.

वर्तमान में पार्टी के किसी पद पर नहीं

बताया गया कि फरार आरोपित मो. मुबारक 2020 तक जेडीयू में फारबिसगंज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर था. वर्तमान में वह किसी पद पर नहीं हैं. पुलिसिया कार्रवाई के बाद जिले के जेडीयू नेताओं ने उसके वर्तमान समय में प्राथमिक सदस्य होने से भी इनकार किया.

मो. मुबारक के नाम से मिले चार आधार कार्ड

दरअसल, अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशुरू सिराज के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है. मो. मुबारक के कमरे की तलाशी के क्रम में उसके तकिया के नीचे से एक पिस्टल, पांच कारतूस से भरी मैगजीन सहित पांच खोखा, तीन जिंदा कारतूस और एक काले रंग का पर्स बरामद किया. बरामद काले रंग के पर्स में चार आधार कार्ड मुबारक के नाम से और तीन आधार कार्ड अमृता कुमारी के नाम से मिला.

यह भी पढ़ें- Nalanda Murder: नालंदा में वार्ड पार्षद की हत्या, चुनावी रंजिश में गोली मारने की आशंका, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाश



Source link