UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में प्रेमी की ओर से प्रेमिका की हत्या कर तेजाब से चेहरा जलाने का मामला सामने आया है. पूरा मामला फूलपुर (Phulpur) के मैलहन गांव के आजाद नगर की चौहान बस्ती का है. बीते 16 अगस्त से गायब 16 साल की लड़की का शव खेत से बरामद किया गया है. परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट फूलपुर थाने में दर्ज कराई थी. डीसीपी गंगानगर, एसीपी और फूलपुर थाना पुलिस ने शनिवार को लड़की का शव बरामद किया.
प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर खेत में शव मिला. लड़की का धारदार हथियार से गला कटा हुआ था और पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया गया था. मृतका के पिता ने अपनी बेटी के शव की शिनाख्त की है. पुलिस ने मृतका के प्रेमी धनंजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग आला कत्ल भी बरामद कर लिया है.
प्रेमी को थी ये आशंका
प्रेमी धनंजय ने पुलिस के बताया है कि उसने लड़की को बातचीत करने के लिए मोबाइल दिया था. प्रेमी को आशंका थी कि वह किसी और लड़के से भी बात करती है. इसी बात को लेकर धनंजय ने बाइक से ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपी प्रेमी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस में कैसे होगा सीटों का बंटवारा? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब