UP News: आज कल सोशल मीडिया (Social Media) पर रील्स (Reals) का लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा जा सकता है. ऐसा ही एक मामला प्रयागराज (Prayagraj) से सामने आया है. हालांकि प्रयागराज में दुल्हन को रील बनाना महंगा पड़ा है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 15,500 रुपए का चालान काटा है.

फेसबुक और स्नैपचैट के लिए रील बनाती वर्तिका चौधरी का ये रील बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रील वायरल होने के पर ट्रैफिस पुलिस के सामने सवाल खड़े होने लगे. तब पुलिस की ओर से चालान का नोटिस जारी किया गया. ये रील प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में बनाया गया है. रील में देखा सकता है कि कार की बोनट पर दुल्हन के लिबास पहन कर महिला रील बना रही है.

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर जाने के पहले चंद्रशेखर आजाद का एलान, कहा- ‘ये संघर्ष आप सबके साथ के बिना संभव नहीं’

पहले भी हुआ था चालाना
ट्रैफिक पुलिस ने ये कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की है. अब ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 15,500 रुपए का चालान काटा है. अब गाड़ी मालिक को ये चालान भरना होगा. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब वर्तिका चौधरी रील को लेकर चर्चा में आई हैं. इससे पहले वर्तिका चौधरी स्कूटी पर बिना हेलमेट पहले रील बनाते पकड़ी गई थीं. जानकारों का कहना है कि दुल्हन के लिबास में वर्तिका कई रील बना चुकी हैं.

हालांकि एक बार फिर से उनका गाड़ी के ऊपर बैठ कर रील वायरल हो रहा है. वहीं चाटान के नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी का नंबर UP70DL0888 है. गाड़ी के मालिक मिथीलेश सिंह हैं, जो प्रयागराज के अमरपुर शंकरगढ़ के रहने वाले हैं. जबकि गाड़ी सौरभ सिंह नाम का व्यक्ति चला रहा था. गाड़ी का ये चालान 20 मई को रात 11 बजकर 19 मिनट पर जारी हुआ है. बता दें कि रील वायरल होने के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे.



Source link