Delhi News: पिछले कुछ समय से देशभर में समान आचार सहिंता को लेकर सियासी बहस चरम पर है. कुछ सियासी दल इसके विरोध में हैं तो सत्ताधारी बीजेपी (BJP) सहित कुछ अन्य दल इसके समर्थन में भी हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने भी यूसीसी (Uniform Code of Conduct) के पक्ष में अपनी सैद्धांतिक सहमति जताई थी, लेकिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार यूसीसी ड्राफ्ट (Uttarakhand UCC draft) को पूरे देश में लागू करने की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तराखंड वाला यूसीसी ड्राफ्ट पूरे देश में लागू करने के पक्ष में नहीं है.
यह भी पढ़ेंः Delhi LG Big Action: एलजी ने 400 विशेषज्ञों की सेवाओं को क्यों किया समाप्त, जानें पूरी इनसाइड स्टोरी