Pune Fake IAS Officer Arrested: महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने कथित रूप से खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात आईएएस अधिकारी बताने वाले एक 54 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, उसने यह फर्जी दावा केवल लोगों पर रौब गांठने के लिए किया था. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार (01 जून) को बताया कि आरोपी वासुदेव तायडे की असलियत उस वक्त सामने आई जब उसने एक परोपकारी संगठन के कार्यक्रम में शिरकत की. 

उसने खुद का परिचय भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी डॉ विनय देव के तौर पर दिया, जो प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में पदस्थापित है. परोपकारी संगठन ‘बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन’ ने 29 मई को पुणे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जहां से एक एंबुलेंस जम्मू कश्मीर भेजी गई थी. तायडे को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन वह एक आमंत्रित सदस्य के साथ वहां पहुंचा था.

पीएमओ कार्यालय में उप सचिव होने का किया दावा
पुणे पुलिस की अपराध शाखा (यूनिट-1) में निरीक्षक शब्बीर सैय्यद ने बताया कि कार्यक्रम में उसने अपना परिचय आईएएस अधिकारी डॉ विनय देव के तौर पर दिया. जो पीएमओ में उपसचिव के तौर पर काम कर रहा है. हालांकि, संगठन के कुछ सदस्यों को उसके दावे पर शक हुआ. उन्होंने इस बारे में जानकारी हासिल की और पाया कि वह फर्जी अधिकारी है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बाबत सूचित किया. पुलिस ने फौरन जांच शुरू की और पता लगाया कि तायडे तलेगांव में है.

फर्जी अधिकारी पर पुलिस ने किए मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि तायडे जलगांव जिले के यावल से ताल्लुक रखता है. फिलहाल तलेगांव में रह रहा है. उसने हमें बताया है कि वह आईपीएस या आईएएस अधिकारी बनना चाहता था. लेकिन वह यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सका. उसने लोगों पर रौब गांठने के लिए खुद को नौकरशाह बताया. पुणे पुलिस ने तायडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘शिकायत सही है या…’, महिला पहलवानों के समर्थन में आईं बीजेपी सांसद प्रीतम मुंडे, जानिए क्या कहा



Source link