Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ी टीम की घोषणा करने जा रही है. सूत्रों का कहना है इसके लिए बीजेपी के जयपुर मुख्यालय में शनिवार शाम तक बैठक भी हो सकती है.दो बैठकें यहां पर होने जा रही हैं. इसमें चुनाव परिवर्तन रैली निकाले जाने की तैयारी है.इसका संयोजक वसुंधरा राजे को बनाया गया है.सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे सबसे पहले दो सितंबर को रैली का आगाज करेंगी.उसके दूसरे दिन सीपी जोशी, तीसरे दिन सतीश पूनियां और चौथे दिन गजेंद्र सिंह शेखावत रैली निकालेंगे. इन चारों नामों को लेकर के बहुत दिनों से कयास लगाया जा रहे थे.आखिरकार पार्टी ने इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द इसकी घोषणा भी हो जाएगी.