Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) का खेल बिगाड़ने के लिए बसपा (BSP) ने अपने तीन विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित भी कर दिए हैं. बसपा द्वारा जिन तीन विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं उनपर पहले भी इसी का दबदबा रहा है.इनमें से एक भरतपुर (Bharatpur) की नगर विधानसभा सीट है. यहां 2018 बसपा के टिकट पर वाजिब अली ने जीत दर्ज की थी लेकिन जीतने के बाद वह उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी.
बसपा ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में खुर्शीद अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है. खुर्शीद अहमद पहले भी नगर विधानसभा सीट पर 4 बार चुनाव लड़कर अपन अभाग्य आजमा चुके हैं. वर्ष 1998 के विधानसभा चुनाव में खुर्शीद अहमद जनता दाल के टिकट पर चुनाव लड़े थे और कुल 15 प्रत्याशियों में 11 वें स्थान पर रहे थे. खुर्शीद अहमद को कुल 1094 वोट मिले थे. उसके बाद वर्ष 2003 के चुनाव में भी खुर्शीद अहमद ने अपना भाग्य आजमाया था. 2003 के विधानसभा चुनाव में खुर्शीद अहमद नगर विधानसभा सीट पर लोकजनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव में खुर्शीद अहमद को कुल 3119 वोट मिले थे और कुल 12 प्रत्याशियों में 7 वें स्थान पर रहे थे.
जेडीएस के टिकट पर लड़ा 2008 का चुनाव
वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में फिर खुर्शीद अहमद चुनाव के मैदान में उतरे और जनता दल ( सेक्युलर ) के टिकट पर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में खुर्शीद अहमद के हार की हैट्रिक लग गई. अहमद को हर चुनाव में वोटों में इजाफा हुआ और वर्ष 2008 के चुनाव में खुर्शीद अहमद को कुल 7309 वोट मिले थे. वर्ष 2008 के चुनाव में नगर विधानसभा सीट पर कुल 26 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें खुर्शीद अहमद 7वें स्थान पर रहे.
इस चुनाव में मिले थे केवल 289 वोट
वर्ष 2013 के चुनाव में फिर खुर्शीद अहमद ने विधानसभा नगर की सीट पर चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे. इस बार भी जनता दाल ( सेक्युलर ) के टिकट पर चुनाव लड़ा. इस सीट से कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान थे जिनमें से खुर्शीद अहमद 17 वां स्थान पर रहे. खुर्शीद अहमद को कुल 289 वोट मिले थे. 2018 का चुनाव खुर्शीद अहमद ने नहीं लड़ा था.