Maharashtra NCP Crisis: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने गुरुवार को डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) से उनके आवास पर मुलाकात की और दावा किया कि उनके समर्थन से जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मजबूत होगा वहीं विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) ‘और कमजोर’ होगा.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के चीफ अठावले ने कहा कि अजित पवार के राज्य का डिप्टी सीएम बनने के बाद उनसे शिष्टाचार मुलाकात की. अठावले केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री हैं और महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं. अजित पवार से मुलाकात के बाद अठावले ने पत्रकारों से कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को अजित पवार के समर्थन से महाराष्ट्र विधानसभा में (सत्ता पक्ष का) संख्या बल 200 से अधिक हो गया है. उनके समर्थन से एमवीए और कमजोर होगा.’’
एमवीए की होगी निश्चित हार- अठावले
वहीं, इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री अठावले ने ट्वीट किया, ” चूंकि अजित पवार हमारे साथ आ गए हैं, महाविकास अघाड़ी निश्चित रूप से पराजित होने वाली है, अजित पवार ने अपना स्तर काफी ऊंचा कर लिया है, इसलिए महाविकास अघाड़ी निश्चित रूप से पराजित होने वाली है.” अजित पवार के सरकार में शामिल होते ही आठवले ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि जैसा महाराष्ट्र में हुआ है वैसा ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ होगा.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में बीते रविवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, वहीं पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार के एनसीपी गुट और कांग्रेस शामिल है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के एक धड़े के पिछले साल जून में विद्रोह करने के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई थी. विद्रोह के कारण शिवसेना भी विभाजित हो गई थी. इसके बाद एकनाथ शिंदे सीएम बने थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: CM शिंदे ने तोड़ी चुप्पी- ‘मेरे बारे में अफवाह फैलाई जा रही है, अजित पवार के साथ आने से…’