आप भी रिलेशनशिप के बारे में अच्छे से जानते है और ये भी जानते है की रिश्ते क्या होते है। ऐसे में रिश्ता कोई सा भी हो लेकिन उसमें प्यार, मोहब्बत, समझदारी बहुत जरूरी होती है। लेकिन आपने अभी अभी प्यार की शुरूआत की है और आपकों आपके बॉयफ्रेंड में कुछ ऐसी आदते देखने को मिल रही है जो आपकों परेशान कर रही है तो आपकों दूरी बनाने की जरूरत है। 

खुद के बारे में सोचने वाले से 

आप आपके पार्टनर के साथ दिनभर रहते है और दिनभर में आपके द्वारा किए गए कुछ काम उसे अच्छे लगते है। पर, इसके बदले में वो सिर्फ अपने बारे में ही सोचता है और आपके द्वारा किए गए काम का उसके लिए कोई महत्व नहीं है तो वो काफी मतलबी है ऐसे में आपकों संभलने की जरूरत है।

झूठे लड़कों से रहें दूर

इसके अलावा आपकों इस बात का भी ध्यान रखना है की आपकों जो पार्टनर है वो कितना सच्चा है और कितना आपके साथ खड़ा है। जो लड़के हर बात पर अपने पार्टनर से झूठ बोलते हैं वो आगे जाके आपकों धोखा भी दे सकते है। ऐसे में ऐसे लड़कों से हमेशा दूर रहें।