पटना: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बिहार हिंसा को लेकर काफी सक्रिय हैं. इस मुद्दे पर वो लगातार नीतीश सराकर (Nitish Kumar) पर हमला बोल रहे हैं. सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. ओवैसी के इस बयान को जेडीयू (JDU) के प्रवक्ता अभिषेक झा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया तो आरजेडी (RJD) ने ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताई. वहीं, बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ओवैसी के ‘फैंसी ड्रेस’ बयान पर नीतीश कुमार की चुटकी ली.
ओवैसी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है- जेडीयू
जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती. हमारे नेता किसी को धर्म के चश्मे से नहीं देखते हैं. कोई भी गलत करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा. सासाराम और बिहार शरीफ हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. ओवैसी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी की बी टीम है. बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं.
माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं- आरजेडी
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह आपको पता है कि बीजेपी की बी टीम कौन है? बिहार में शांति सद्भावना है, भाईचारे का माहौल है. बिहार में जो भी दंगाई हैं वो जेल जा रहे हैं. ओवैसी इफ्तार को लेकर भी सियासत को रफ्तार देने का काम कर रहे हैं. ओवैसी बयान से बिहार का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
‘फैंसी ड्रेस’ पर कटाक्ष
वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के ‘फैंसी ड्रेस’ पर कटाक्ष किया है. यह सबका ध्यान आकृष्ट कर रहा है लेकिन इनका फैंसी ड्रेस तो छोड़िए ये लोग अब धार्मिक तुष्टिकरण और मुस्लिमपरस्ती के लिए मुसलमान बनने की शपथ तक ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM Nitish के जनता दरबार पर RCP Singh ने खास अंदाज में कसा तंज, ‘भूंजा पार्टी का इंतजार है, वाहवाहियों की भरमार है’