समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना के अकबरपुर गांव में गुरुवार को हथियारबंद बदमाशों ने धनरोपनी के लिए खेत में पानी पटा रहे किशोर की गोली मारकर हत्या (Samastipur News) कर दी. मृतक की पहचान 15 वर्षीय रामबाबू राय के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

धनरोपनी के लिए पटा रहा था पानी

मिली जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार खेत में धनरोपनी के लिए पानी पटा रहा था. इस दौरान गांव के कुछ बदमाशों ने उसे खेत से बुलाया और दो गोली मार दी. घटना के कुछ देर बाद परिजनों को उसे गोली मारने की सूचना मिली. स्थानीय लोग उसे जख्मी हालत में वारिसनगर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति में समस्तीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने कहा ये

घटना को लेकर मृतक के पिता राम बाबू राय का कहना था कि उसके पुत्र को राम जपित राय के दो पुत्र, बिंदेश्वर राय के एक पुत्र और रामभरोस के लड़कों ने मिलकर उसे गोली मारकर हत्या की है. किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. सुबह 9 बजे तक उसका पुत्र खेत में पानी पटा रहा था. इसके बाद काम करने गए तभी उसको बुलाकर बदमाशों ने गोली मार दी.

जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- पुलिस

वहीं, घटना की सूचना पर जांच के लिए अस्पताल पहुंचे सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता के अनुसार गोलीमार कर हत्या की गई है, लेकिन वह जिनको आरोपित कह रहे हैं वही उसे इलाज के लिए वारिसनगर अस्पताल लाए थे, वहां की पुलिस को सूचना मिली तो उसे यहां इलाज के लिए लाया गया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. काफी नजदीक से गोली मारी गई है. एक उसके बाएं हाथ पर तो दूसरा उसके पेट में गोली लगी है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. तकनीकी सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नालंदा छोड़कर फूलपुर… UP आए CM नीतीश तो बिहार में खराब न हो जाए JDU का हाल



Source link