Sangod MLA Bharat Singh Letter to CM Ashok Gehlot: सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने एक बार फिर पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को कोटा संभागीय आयुक्त पद पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है. बता दें कि कोटा में पिछले चार माह से भी अधिक संभागीय आयुक्त का पद नहीं भरा है. भरत सिंह ने कहा कि नवंबर 2022 में दीपक नंदी के सेवानिवृत होने के बाद से पद खाली चल रहा है. भरत सिंह अतिक्रमण हटाने, अवैध खनन बंद करने, खान की छोपडियां गांव को कोटा में मिलाने की मांग पर दर्जनों पत्र मुख्यमंत्री को लिख चुके हैं. कोटा संभागीय आयुक्त पद पर नियुक्ति के लिए भरत सिंह ने दूसरी बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. 

मुख्यमंत्री गहलोत पर विधायक ने कसा तंज

भरत सिंह पहले भी कई बार कई मंत्रियों और मुख्यमंत्री तक को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. इस बार तंज कसते हुए उन्होंने पत्र में लिखा कि 4.5 माह से महत्वपूर्ण पद खाली चल रहा है. सीएडी की भूमि पर अतिक्रमण हो रहे हैं. चार जिलों के मुखिया का पद खाली है. इस विषय पर पूर्व में भी पत्र लिखता रहा हूं. मैं कोई नया संभाग बनाने की मांग नहीं कर रहा हूं. साढे चार महीने से रिक्त पद को भरने की मांग कर रहा हूं.

मांग उठाने में पीछे नहीं हटते हैं भरत सिंह

भरत सिंह पहले भी मुख्यमंत्री, मुख्य शासन सचिव, मंत्री, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष को पत्र के माध्यम से मांग उठाते रहे हैं. चीतों को मुकुंदरा में बसाने का मामला हो या खनन और गोपालन मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की बात हो, भरत सिंह अपनी ही सरकार को कई बार आईना दिखा चुके हैं लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. फिर भी उन्होंने अपनी बात को बेबाकी से रखने का सिलसिला जारी रखा है. 

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले हुआ सर्वेक्षण, गांव के मतदाताओं के लिए कोई मुद्दा नहीं है सीएम फेस



Source link