Shivangi Joshi To Make Comeback In 2023: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी छोटे पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि वह एकता कपूर के अपकमिंग शो ‘ब्यूटी एंड बीस्ट’ में डबल रोल अदा करेंगी।
Shivangi Joshi To Make Comeback In 2023: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्ट्रेस ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा बनकर सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया। इसके बाद वह ‘बालिका वधू’ की आनंदी बनकर भी दर्शकं के दिलों पर छाई रहीं। ‘बालिका वधू’ के बाद से शिवांगी जोशी काफी वक्त से टीवी पर नजर नहीं आईं। लेकिन खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। दरअसल, शिवांगी जोशी को लेकर यह खबर आ रही है कि वह एकता कपूर के धमाकेदार शो के जरिए टीवी पर वापसी करेंगी।
शिवांगी जोशी (Shivangi Johi) को लेकर माना जा रहा है कि वह एकता कपूर के अपकमिंग शो ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ में अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस से जुड़े सूत्र ने दी है। शिवांगी जोशी को लेकर सूत्र ने कहा, “एक्ट्रेस एक अहम रोल के साथ शो में एंट्री करेंगी। उन्हें ओपनिंग एपिसोड में देखा जाएगा और उनका किरदार स्टोरी को आगे बढ़ाने में मददगार होगा। वह राजपरी का डबल रोल अदा करेंगी। ओपनिंग एपिसोड की प्लानिंग भी बड़े स्तर पर हो रही है और सात दिनों के अंदर-अंदर शूटिंग की जाएगी। पहला एपिसोड एक घंटे के लिए टेलीकास्ट होगा, जिससे कहानी की नींव रखी जा सके।”