<p>यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दावा किया कि भाजपा बड़े अंदर से जीतने जा रही है. शहर की सरकार को लेकर केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल का कहना है कि बीएसपी भले स्पीड ब्रेकर लगाने की बात कर रही हो लेकिन बीजेपी बड़े अंतर से जीतने जा रही है. हालांकि बागियों से मिली चुनौती को वो स्वीकार कर रहे हैं. चुनाव प्रतिशत कम होने पर उनका कहना है कि सभी बूथों पर वोट प्रतिशत कम हुआ है. वहीं स्टार प्रचारक के तौर पर उनका कहना है कि बीजेपी को लेकर बागियों की नाराजगी के पीछे जो वजह है, वो पार्टी का उस हद तक विस्तार पाना की एक पार्षद की टिकट पर 1 दर्जन दावेदार होना. </p>
Source link