पटना: बिहार के बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई का मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है. जेल मैनुअल में संशोधन के बाद 27 कैदियों की रिहाई को लेकर लगातार नीतीश सरकार (Nitish Government) पर सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) हमलावर हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को बयान जारी कर आईएएस एसोसिएशन की राज्य इकाई पर सवाल उठाए.
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ड्यूटी पर रहते एक दलित आईएएस अधिकारी की हत्या के मामले में दोषी पूर्व सांसद को जेल मैनुअल से छेड़छाड़ कर रिहा करने की निंदा सर्वत्र हो रही है. इस पर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ और आईएएस एसोसिएशन की राज्य इकाई की चुप्पी आश्चर्यजनक है. कृष्णैया हत्याकांड के दोषी की रिहाई पर अफसरों के संगठनों ने विरोध करना तो दूर, सरकार के डर से एक निंदा प्रस्ताव तक पारित नहीं किया. ऐसी तटस्थता, डर और चुप्पी को इतिहास क्षमा नहीं करेगा.