UP Assembly Monsoon Session 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सदन में विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए लोहिया आवास योजना की सूची सपा दफ्तर से आती थी. गोरखपुर में बच्चों की मौत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने चार बार की सपा सरकार के कार्यकाल में कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद गोरखपुर में इन्सेफेलाइटिस बीमारी का खात्मा हुआ. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पीडीए (PDA) पर भी मुख्यमंत्री ने जोरदार हमला बोला. बता दें कि यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस देखने को मिली. अखिलेश यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कई मुद्दों का जिक्र किया.
सदन में विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की बात करनेवाले 2012-2017 के बीच कहां थे? प्रयागराज में माफिया के कब्जे से जमीन मुक्त कराने का काम बीजेपी सरकार ने किया. मुक्त कराई गई जमीन पर 76 फ्लैट्स बनाकर चाबियां गरीबों को सौंपी गई. चाचा भतीजे के बीच लड़ाई में सिंचाई का काम ठप पड़ गया था. खेतों तक पानी नहीं पहुंचने की वजह से किसान परेशान थे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सिंचाई परियोजना के लिए विभाग को धनराशि नहीं मिलती थी.
लोकसभा चुनाव पर की भविष्यवाणी
योगी ने कहा कि ऐसे में अन्नदाता के दर्द को सपा क्या समझेगी? उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सुधार किसानों की मदद के बिना नहीं हो सकता. बीजेपी सरकार को मिले जनादेश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुष्यंत कुमार का शेर सुनाया. ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं.’ नेता प्रतिपक्ष का ध्यान खींचते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव की भी भविष्यवाणी कर दी. मुख्यमंत्री ने दावा किया की 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा.