Car Accident in Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक भीषण हादसे की खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार लखनऊ से मौरांवा की ओर आ रही एक कार तेज़ रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. इसके चलते वह सड़क किनारे खड़े टैक्टर ट्राली से टकरा गई.
बताया जा रहा है कि सड़क हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर सीओ दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को सीएचसी मौरावां में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां घायलों का गंभीर हालत को देख डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मौरावां से ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार यह उन्नाव जिल के मौरावां थाना क्षेत्र के कुदरा तिराहा के पास की घटना बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: पसमांदा मुस्लिमों की हितैषी बनने वाली BJP के सामने उठी ये मांग, उलेमा काउंसिल ने उठाया बड़ा मुद्दा