<p>देहरादून में आज एबीपी गंगा का खास शो ‘नाद’ आयोजित होने जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड के लोक संगीत के इतिहास में सबसे बड़ा शो होगा। शाम 4 बजे से उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में आयोजित होगा ‘नाद’। उत्तराखंड के लोक संगीत के सूरमा एक साथ नजर आएंगे। सीएम धामी मुख्य अतिथि, साथ ही सिंगर जुबीन नौटियाल विशिष्ट अतिथि होंगे&nbsp;</p>



Source link