बगहा: पश्चिमी चंपारण के बगहा के अनुमंडल अस्पताल में बेटे की नौकरी पर उसके पिता द्वारा हाजिरी बनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि बेटे की जगह उसके पिता अस्पताल के उपस्थिति पंजी में हाजिरी बना रहा है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल मेहरा नाम के व्यक्ति अस्पताल में गार्ड की नौकरी के लिए नियुक्त है, उसकी जगह उसके पिता हाजिरी बना रहा है. यह वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने एक्शन लिया है.

प्रभारी से मांगा गया है स्पष्टीकरण 

अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी केबीएन सिंह से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया यह वायरल वीडियो बगहा अनुमंडल अस्पताल के स्थापना कार्यालय का है और इसके प्रभारी लिपिक सत्येंद्र राव हैं. मामले को लेकर सत्येंद्र राव से जवाब जवाब मांगा गया है और कहा गया है कि दो दिनों के अंदर मामले के संबंध में स्पष्टीकरण करें.

मामले में जांच टीम का किया गया गठन

वहीं, हाजिरी मामले को लेकर जांच टीम का गठन किया गया है, जिसमें डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर तारिक नदीम और हेल्थ मैनेजर विनोद कुमार हैं. इनसे उस मामले को लेकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह बताया कि जांच में कुछ पाया जाता है तो उसकी रिपोर्ट ऊपर सीएस को दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. लोग इस मुद्दे को लेकर अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: BJP लीडर विजय सिंह के परिजनों को पार्टी नेताओं ने दिया 15 लाख का चेक, नेता प्रतिपक्ष बोले- रक्त बेकार नहीं जाएगा



Source link