Punjab Weather Today: पंजाब की अधिकतर नदियां एक बार फिर उफान पर नजर आ रही है. जिसकी वजह है हिमाचल प्रदेश में बारिश और बांधों से छोड़ा जाने वाला पानी. जिसकी वजह से नदी किनारे के इलाकों में काफी नुकसान हो रहा है. वहीं मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब में आज से तीन दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं चंडीगढ़ में भी 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

9 जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित
मौसम विभाग ने पंजाब के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट घोषित किया है. जालंधर, तरनतारन, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर, अमृतसर, फरीदकोट, मोगा और फिरोजपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश होती रहेगी जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा हिमाचल में बारिश के आसार बन रहे है जिससे पंजाब की नदियों में पानी का स्तर और बढ़ सकता है. भाखड़ा बांध में पानी का स्तर रोजाना 1 से 2 फीट बढ़ने का अनुमान है. 

सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बारिश की चेतावनी के बाद सावधानी बरतने की अपील की गई है. लोगों से कहा गया है कि वो बारिश के दौरान वाहन चलाने से बचे, इसके अलावा पेड़ों के नीचे आश्रय ना ले, जलस्रोतों के पास ना जाए औऱ आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले बिना वजह घर बाहर ना जाए. 

श्री करतारपुर साहिब की यात्रा फिर शुरू
वहीं मंगलवार को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक स्थित करतारपुर कॉरिडोर से श्री करतारपुर साहिब की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से  कॉरिडोर में पानी आ गया था, जिसकी वजह से यात्रा को रोक दिया गया था. जिसे अब फिर से शुरू किया गया है.  

यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, बठिंडा रेंज में घेराबंदी, 41 बदमाश गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद

 



Source link