अलीगढ़ में विश्व का सबसे बड़ा ताला बनाया गया है. यहां के कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 300 किलो वजन का एक बड़ा ताला बनाया है.  जो 6 फीट 2 इंच लंबा और 2 फीट साडे 9 इंच चौड़ा है. इस ताले की चाबी का वजन ही सिर्प 25 किलो है. इस ताले में 60 किलो पीतल लगा हुआ है. बता दें, इस ताले को बनाने में दंपत्ति ने एक लाख रुपये खर्च किए हैं. आज यह ताला पूरे विश्व में एक चर्चा का विषय है.  इस ताले की वजह से आज अलीगढ़ का नाम पहले से भी ज्यादा मशहूर हो गया है.

अलीगढ़ के ताले तोड़ना आसान नहीं
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का एक जिला है. अलीगढ़ काफी चीजों के लिए प्रसिद्ध है. अलीगढ़ के ताले सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश-विदश में मशहूर है. कहा जाता है कि अलीगढ़ के तालों की चाबी अगर खो जाए, तो फिर ताले को तोड़ना आसान नहीं होता है. अलीगढ़ के ताले की मजबूती की मिसाल हर तरफ दी जाती है. इसके अलावा अलीगढ़ जिला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए भी जाना जाता है