Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. इसके लिए शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 5 हजार से अधिक संख्या में सातों जिलों से युवा पहुंच चुके हैं. इनमें से अधिकांश युवा बस्तर के पारंपरिक वेशभूषा में सीएम का वेलकम करने पहुंचे हुए हैं. कुछ देर में मुख्यमंत्री इन युवाओं से सीधा संवाद करेंगे.
युवाओं में उत्साह
वहीं युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. बस्तर के युवा मुख्यमंत्री से सवाल जवाब करने के लिए सभी युवा उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम में सभी 7 जिलों के युवाओं के साथ कलेक्टर भी पहुंचे हुए हैं. वहीं बड़े स्तर में हो रहे इस कार्यक्रम को देखते हुए बस्तर पुलिस ने सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए हैं.
अबूझमाड़ के युवा भी हुए शामिल
बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों से आए युवाओं का कहना है कि सीएम से सीधे संवाद करने के लिए वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वही अंदरूनी इलाकों के युवा बस्तर के पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे हुए हैं. हालांकि युवाओं ने अभी सीएम से सवाल को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. लेकिन अपने सवाल पूछने को लेकर काफी उत्साहित हैं. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि इन युवाओं में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भी युवा हैं जो आज मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगे, खासकर नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के युवा पहली बार इस तरह के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. और यहां के भी युवा सवाल करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री इस भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंच गए हैं.